Aurangzeb Controversy: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक अबू आजमी (Abu Azmi) को औरंगजेब की तारीफ में कसीदे पढ़ना अब भारी पड़ गया है. क्योंकि अबू आजमी पर सबसे बड़ी गाज गिरी है. महाराष्ट्र विधायक (Maharashtra MLA Azmi) आजमी के खिलाफ विधानसभा के स्पीकर (Assembly Speaker) ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सदन से सस्पेंड कर दिया है. ये ना केवल अबू आजमी की सेहत के लिए बल्कि समाजवादी पार्टी के लिए बुरी खबर है. इतना ही नहीं अबू आजमी की तरफ से औरंगजेब (Aurangzeb) की तारीफ करने वाले मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा का माहौल काफी गर्म भी रहा. विधानसभा की कार्यवाही (Assembly Session) शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) ने अबू आजमी के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश किया. वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अबू आजमी का समर्थन किया है. वहीं अब अबु आजमी को लेकर सीएम देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है की उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. Aurangzeb Controversy
#AurangzebControversy #AbuAzmiSuspended #AbuAzmi #AkhileshonAbuAzmi #AkhileshYadav #CaseagainstAbuAzmi #SamajwadiPartyMlaAbuAzmi #AbuAzmiandAurangzebcontroversy #MaharashtraAssembly #MaharashtraAssemblyspeakeractionagainstAbuAzmi #SamajwadiParty #AbuAzmiSuspendedfromMaharashtraVidhansabha #AbuAzmiandAurangzeb #ChandrakantPatil #BreakingNews #Peripharal
~HT.97~PR.338~ED.276~GR.344~